कोर्स का पाठ्यक्रम देखें

कोर्स इंट्रोडक्शन

आप सबको बहुत अच्छे से पता होगा की अंग्रेजी बोलना क्यों और कितना ज़रूरी है. किसी को अपने दोस्तों के साथ अंग्रेजी में बाते करने के लिए अंग्रेजी सीखना होगा तो किसी को अपने करियर को और बेहतर बनाने के लिए अंग्रेजी बोलना सीखना होगा। किसी को कोई अब्रॉड कंट्री में सेटल होने के लिए या तो फिर सिर्फ वहा घूमने जाने के लिए अंग्रेजी बोलना सीखना होगा. आप के सब के अपने अपने कारण होंगे अंग्रेजी बोलना सीखने के.

आप का कारण चाहे जो भी हो, लेकिन उसके लिए आपको अंग्रेजी बोलना सिखने के लिए आपको हमारा यह कोर्स मददरूप होगा

यह कोर्स किसके लिए है?

चाहे आप स्टूडेंट हो, चाहे आप कोई प्रोफेशनल हो, चाहे आप कोई जॉब कर रहे हो, चाहे आप बहार की कोई कंट्री में घूमने जाना चाहते हो या सेटल होना चाहते हो या तो फिर आप अपने जीवन में तरक्की करना और आगे बढ़ने की नयी नयी तक पाना चाहते हो, अंग्रेजी आना इन सब के लिए बहोत हो ज़रूरी है. इसलिए हमारा यह कोर्स उन सभी के लिए है जो अंग्रेजी बोलना सीख के अपने जीवन में उसके इस्तेमाल के फायदे लेना चाहते है

यह कोर्स करना क्यों ज़रूरी है?

अंग्रेजी इस दुनिया के ५५ देशो की ऑफिसियल भाषा है,और ७० देशो में ज़्यादातर बोली जाने वाली भाषा है. दुनिया में २ बिलियन, यानी की 200 करोड़ के आसपास लोग अंग्रेजी भाषा बोलते है.यानी की अंग्रेजी एक इंटरनेशनल या ग्लोबल लैंग्वेज है. दुनिया की बड़ी बड़ी यूनिवर्सिटी में अंग्रेजी भाषा में पढ़ाया जाता है. इंटरनेशनल आर्ट्स और लिटरेचर की भाषा भी अंग्रेजी है, इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट की भाषा भी अंग्रेजी है. इंटरनेट पे सब से ज़्यादा इस्तेमाल होने वाली भाषा अंग्रेजी है.मल्टीनेशनल कम्पनीज में ज़्यादातर अंग्रेजी भाषा का उपयोग होता है.एक प्रेडिक्शन के मुताब़िक, वर्ष 2050 तक, तक़रीबन आधी दुनिया अंग्रेजी भाषा बोल रही होगी. तो वक़्त के साथ बने रहने के लिए भी आपको अंग्रेजी आना बहुत ज़रूरी है. और वो अच्छे से और प्रैक्टिस के साथ साथ सिखने के लिए हमारा यह कोर्स करना बहोत ही ज़रूरी है

इस कोर्स में आप क्या सीखेंगे?

इस कोर्स में हम थेओरिस जैसे की अलग अलग नाउन्स(नाम/संज्ञा), आर्टिकल्स, प्रोनाउन्स(सर्वनाम), वर्ब्स(क्रियापद), अलग अलग प्रकार के वाक्य, उसके भाग, स्पीचेस, डिग्रीज, अलग अलग टेन्सेस और बाकी कई ऐसी चीज़े जो अंग्रेजी बोलने के लिए सीखना ज़रूरी है वो तो सीखेंगे ही लेकिन उसके साथ साथ उनके प्रैक्टिस ऑडिओस से उनको कहा पर और कैसे यूज़ करना है और कैसे बोलना है उसकी प्रैक्टिस भी करेंगे

और ग्रामर और थेओरिस के अलावा भी कुछ चीज़े जो की हमे अच्छे से अंग्रेजी बोलने के लिए मदद-रूप हो सकती है वो भी हम कोर्स में सीखेंगे. और सबसे आखिर में, हम कुछ ऐसी चीज़े देखेंगे की अगर जिसको ध्यान में रखा जाए तो हो सकता है के यह आख़िरी इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स होगा जो आप सीखेंगे और इसके बाद आपको किसी और इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स की ज़रूरत नहीं होगी और आप बहुत अच्छे से अंग्रेजी बोलना सिख जायेंगे

यह कोर्स सीखने के फायदे

इस कोर्स को करने के बाद और उसकी प्रैक्टिस के बाद आप अपने आपको अंग्रेजी मे बातें करने के लिये तैयार महसूस करेंगे, आप अंग्रेजी में बातें करने की शुरुआत करने के लिए अपने आप को कॉंफिडेंट महसूस करेंगे, क्योंकि इस कोर्स के दौरान ही आप सिर्फ थेओरिएस ही नहीं लेकिन उसके एप्लीकेशन और स्पीकिंग की प्रैक्टिस भी साथ साथ में करेंगे।

इस कोर्स को ठीक से करने के बाद, आपके अंग्रेजी भाषा के फंडामेंटल्स तो क्लियर होंगे ही होंगे लेकिन साथ साथ में आपको उसके इस्तेमाल की भी प्रैक्टिस होगी। कोर्स के दौरान ही आपने प्रैक्टिस भी की है इसलिए आप अब कौन सी चीज़ कहा और कैसे इस्तेमाल होती है और उसे अपनी रोज़ाना बातचीत में कैसे इस्तेमाल कर सकते है यह अच्छे से जानते होंगे।

कोर्स के बाद, या फिर कोर्स करते वक़्त ही आप अपने दोस्तों के साथ, परिवार के सदस्यों के साथ या किसी के भी साथ में अंग्रेजी में बोलने की प्रैक्टिस शुरू करने के लिए तैयार हो जाएंगे। और सिर्फ बोलने के लिए ही नहीं, लेकिन वो जो बोल रहे है वो समज के उन्हें अंग्रेजी में ही उत्तर दे के बातचीत को अंग्रेजी में जारी रखने के लिए भी तैयार हो जाएँगे

इस कोर्स के बारे में अधिक जानें